छह साल बाद तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की अमेरिका यात्रा: 50 अरब डॉलर के बड़े समझौते की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 05:30 PM (IST)

International Desk: तुर्की के राष्ट्रपति रेजब तैय्यप एर्दोगान आज, 25 सितंबर 2025 को छह साल बाद पहली बार व्हाइट हाउस का दौरा कर रहे हैं। यह उच्च-स्तरीय बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका-तुर्की संबंधों को पुनर्जीवित करने और रक्षा, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों में 50 अरब डॉलर से अधिक के समझौतों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से है।

 

तुर्की 2019 में रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद के कारण F-35 कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया था। दोनों नेता इस प्रतिबंध को हटाने और तुर्की को आधुनिक F-35 जेट्स हासिल करने का रास्ता खोजने की कोशिश कर रहे हैं। तुर्की अपनी वायु सेना के आधुनिकीकरण के लिए 40 नए F-16 और 40 यूरोफाइटर टाइफून जेट्स खरीदने की योजना बना रहा है।
 
 
तुर्की एयरलाइंस के लिए 200 से अधिक बोइंग विमानों और संबंधित GE इंजनों की खरीद के लिए लगभग 10 अरब डॉलर का संभावित समझौता चर्चा में है। यह समझौता विमानन क्षेत्र में व्यापार को काफी बढ़ावा देगा। तुर्की ने लंबी अवधि के समझौतों के तहत लगभग 76 बिलियन क्यूबिक मीटर LNG अमेरिका से खरीदने की योजना बनाई है, जिससे देश अपनी ऊर्जा आपूर्ति में विविधता ला सके।

 

यह दौरा अमेरिका-तुर्की संबंधों में महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है, जो पिछले अमेरिकी प्रशासन के दौरान तनावपूर्ण थे। राष्ट्रपति ट्रंप एर्दोगान को सीरिया और गाजा में क्षेत्रीय संकटों में एक अहम साझेदार मानते हैं। प्रस्तावित समझौते रक्षा सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर सालाना 100 अरब डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News