अमेरिका के जंगलों में लगी आग, रिहायशी इलाके करवाए गए खाली

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 05:54 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के पश्चिमी मोंटाना में शुक्रवार की रात करीब 2,000 एकड़ क्षेत्र में जंगलों में आग फैल गई जिसके चलते रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया गया और सड़कों को बंद कर दिया गया। मोंटाना राइट नाउ नामक मीडिया संस्थान के मुताबिक, फ्लैटहेड झील के पास एलमो शहर के जंगलों में शुक्रवार को आग लग गई।

 

सीएसकेटी के अग्निशमन अधिकारी सी.टी. कैमल ने बताया कि एलमो के पास करीब तीन दर्जन घरों को खाली कराया जा रहा है। मोंटाना परिवहन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग के कारण हॉट स्प्रिंग्स और एलमो के बीच राजमार्ग-28 को बंद कर दिया गया। एनबीसी मोंटाना ने बताया कि आग तेजी से जंगल में फैल रही है और इसे बुझाने के लिए हवाई टैंकर तथा हेलीकॉप्टर के जरिए पानी की बौछार की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News