WHO ने कांगो में लोगों को इबोला से बचाने के लिए शुरू किया टीकाकरण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 10:28 PM (IST)

लंदनः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों ने इबोला के खिलाफ पूर्वी कांगों में लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। दरअसल, इस रोग से पिछले हफ्ते एक बच्चे की मौत होने की पुष्टि हुई थी। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इस रोग से बच्चे के परिवार के सदस्यों और स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने का अत्यधिक खतरा है। 

एजेंसी ने कहा कि अत्यधिक खतरे का सामना कर रहे लेागों को मर्क कंपनी द्वारा निर्मित टीके की पहली खुराक दी जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बयान में कहा कि टीके की एक हजार से अधिक खुराक कांगो के उत्तरी कीवु प्रांत की राजधानी गोमा पहुंच गई है और 200 खुराक बेनी शहर भेजी गई है, जहां पिछले हफ्ते इबोला का पहला मामला सामने आया था। गौरतलब है कि 2018 में युद्ध प्रभावित क्षेत्र में इस महामारी से 2,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News