कौन हैं भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय?, जिन्हें कनाडा सरकार ने किया है निष्काषित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 11:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस घटना के जवाब में कनाडा सरकार ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है। कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर खालिस्तान की अलगाववादी विचारधारा के मुखर समर्थक थे, जो पंजाब राज्य को भारत से अलग करने की वकालत करती है।

कौन हैं पवन कुमार राय 
पवन कुमार राय 1997 पंजाब कैडर के एक वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और उन्होंने 2010 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति चुनने से पहले पंजाब राज्य में नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2000 के दशक के अंत में जालंधर और अमृतसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जैसे पदों पर कार्य किया था। 31 जनवरी को, उन्हें सात अन्य आईपीएस अधिकारियों के साथ पंजाब सरकार द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के पद पर पदोन्नत किया गया था। 

राय कनाडा में भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के स्टेशन प्रमुख थे। अधिकारियों द्वारा भारत सरकार और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के "विश्वसनीय आरोपों" की जांच के बीच उन्हें देश से निष्कासित कर दिया गया था। 

53 साल के राय का पूर्व R&AW प्रमुख सामंत कुमार गोयल के साथ करीबी पेशेवर रिश्ता था, जो भारतीय पुलिस सेवा के पंजाब कैडर से ही आते हैं। राय की विशेषज्ञता और अनुभव के कारण अंततः उन्हें 2018 में केंद्रीय स्तर पर संयुक्त सचिव या समकक्ष पद के लिए सूचीबद्ध किया गया। 

कनाडा की विदेश मंत्री ने वीडियो में अधिकारी को देश छोड़ने को कहा
भारत में डेजिग्नेटेड आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलिना जौली ने परिवार और करीबियों से संवेदना जताई। जौली ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो संदेश जारी किया।

मेलिना जौली ने कहा-'' कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में विदेशी रिप्रजेंटेटिव्स का पाया जाना परेशान करने वाला है। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। यह साबित हो चुका है कि हमारी संप्रभुता और दोनों देशों के बीच संबंधों के नियमों का उल्लंघन भी है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह अपने देश में कोई विदेशी दखल नहीं देखना चाहते।''

मैलिना जौली ने आगे कहा-'' अपने तीन सिद्धातों सच्चाई पर चलना, कनाडा के निवासियों और देश की संप्रभुता को सुरक्षित करने का पालन करते हैं। हमने अपने यह सिद्धांत भारत के काउंटर पार्ट को भेजे हैं। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वह कनाडा के इन नियमों का पालन सुनिश्चित करें। हमने आज भारत के एक अधिकारी को देश छोड़ने के लिए कहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News