व्हाइट हाउस का ई मेल कांड पर गौर करने से इंकार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 11:48 AM (IST)

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के कथित ई-मेल कांड की जांच दोबारा खोलने के एफ.बी.आई. के फैसले पर गौर करने से इंकार कर दिया है। इस कदम से राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले एक बवाल खड़ा  हो गया है। 

व्हाइट हाउस के प्रैस सचिव जोश अर्नेस्ट ने  संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एफ.बी.आई. निदेशक जेम्स कोमे में पूरा भरोसा है। कोमे के बारे में ओबामा का मानना है कि वह चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। प्रवक्ता ने फैसले का बचाव करने या आलोचना करने से इंकार कर दिया।

अर्नेस्ट ने कहा, ''निदेशक कोमे ने इस जांच के बारे में लोगों को जो बताने का फैसला किया है उसका न तो मैं बचाव करूंगा न ही आलोचना.'' वह कोमे द्वारा कांग्रेस नेताओं को पिछले हफ्ते लिखे गए एक पत्र के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। इसमें कहा गया था कि वह हिलेरी के खिलाफ मामले को फिर से खोल रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News