बीच हवा में यात्री ने खोल दिया फ्लाइट का दरवाजा, फिर देखिए क्या हुआ...Video Viral
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 02:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फ्लाइट में सफर करते हुए लोग कई बार ऐसी हरकत कर जाते हैं जिससे वो अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं दूसरों को भी मुसीबत में फंसा देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला दक्षिण कोरिया का। दक्षिण कोरिया के एक विमान के उड़ान भरने के दौरान यात्री ने शुक्रवार को आपातकालीन द्वार खोल दिया जिससे केबिन के अंदर हवा भर गई। हालांकि, विमान बाद में सुरक्षित उतर गया। एयरलाइन और सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Door of Asiana Airlines plane opens in mid-air just before landing in South Korea; 9 people taken to hospital with breathing difficulties pic.twitter.com/rUI6LTRihj
— BNO News (@BNONews) May 26, 2023
परिवहन मंत्रालय ने बताया कि एशियाना एयरलाइंस एयरबस A321 विमान में सवार कुछ लोगों ने उस व्यक्ति को दरवाजा खोलने से रोकने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह आंशिक रूप से खुल गया था। एशियाना एयरलाइंस के अनुसार, विमान 194 यात्रियों के साथ दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से दक्षिणी द्वीप जेजु जा रहा था। इस बात की जांच की जा रही है कि दरवाजा कितनी देर खुला रहा।
Güney Kore’de Asiana Airlines hava yollarına ait yolcu uçağının iniş esnasında kapısı açıldı. pic.twitter.com/i41e7YiS9F
— Pusholder (@pusholder) May 26, 2023
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसमें हवा के कारण कुछ यात्रियों के बाल उड़ते हुए देखे गए। एयरलाइन ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा खोलने वाले अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से कुछ यात्री डर गए लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। हालांकि, कुछ यात्रियों की अस्पताल में जांच की गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सांसद खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की उम्मीद जताई

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 आरोपियों से 6 बाइक की बरामद

सीएम सुखविंदर सिंह ने तेलंगाना के जडचरला में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग, आज लौटेंगे देहरा

आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद भ्रष्टाचार मामले के मुख्य लाभार्थी : पाक के पूर्व केंद्रीय मत्री