अमेरिकाः हमें उम्मीद है कि रूस का कोरोना टीका काम करेगा- ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 04:16 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रुस का कोरोना वायरस का टीका काम करेगा लेकिन उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में ज्यादा पता नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह काम करेगा।'' गत मंगलवार को रुस ने कोरोना टीका बनाने का दावा किया था। यह टीका ट्रायल के तीसरे चरण में है। 
PunjabKesari
ट्रंप ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह इसे तय प्रक्रिया के तहत जाना चाहिए। हमारे पास कई अलग-अलग टीके हैं जो हमें लगता है कि काम करने जा रहे हैं, लेकिन हम परीक्षण प्रणाली के माध्यम से जाना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास तीन टीका बनाने वाली कंपनियां फिलहाल तैयार है जो ट्रायल के तीसरे चरण में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News