VIDEO: जब फ्लाइट की छत से टिप-टिप बरसा पानी!

Sunday, Jul 02, 2017 - 02:13 PM (IST)

फ्लोरिडाः बारिश के मौसम में घर की छत से पानी टपकना ताे अाम बात है। लेकिन अगर प्लेन की छत से पानी टपक रहा हाे, ताे यह वाकई में हैरान करने वाली बात है। इतनी महंगी टिकट लेने के बाद कैसे काेई पूरे रास्ते लीक होती छत के नीचे बैठ सकता है। ऐसा ही कुछ अमरीकी एयरलाइन डेल्टा की एक फ्लाइट में हुआ, जो अटलांटा से फ्लोरिडा जा रही थी। इसमें कई यात्रियों को फ्लाइट के दौरान प्लेन की लीक होती छत के नीचे सफर करना पड़ा। इससे जुड़े कुछ वीडियो ट्विटर पर शेयर किए गए, जिसमें मैककॉलो नाम के शख्स को अनचाहे ‘शावर’ का मज़ा लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियाे में मैककॉलो कुछ मैगेज़ीन्स को पकड़े हुए हैं, ताकि उन पर गिरने वाले पानी का रास्ता बदला जा सके।


यह वीडियो मैककॉलो के बेटे टॉमी ने ट्विटर पर शेयर किए। इसमें उन्होंने डेल्टा कंपनी को टैग करते हुए लिखा कि शुक्र मनाइए कि मेरे पिता बड़ी ही जिंदादिली से पूरी फ्लाइट में पानी के नीचे बैठे रहे। टॉमी ने एक और वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें मैककॉलो की पत्नी उनसे पूछ रही हैं कि टिकट कितने की थी, जिसके जवाब में मैककॉलो मैगेज़ीन पकड़े हुए कहते हैं 1800 डॉलर्स की। बताया जा रहा है कि फ्लाइट पूरी तरह बुक्ड थी इसलिए यात्री अपनी सीट भी नहीं बदल पा रहे थे। वहीं फ्लाइट क्रू ने भी इस बारे में किसी समाधान तक पहुंचने में मदद नहीं की। 
 

 

 

Advertising