चीन के डिजनीलैंड में अचानक लॉकडाउन लगने से मची अफरा-तफरी, अंदर फंसे रह गए हजारों पर्यटक (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 06:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन में जिनपिंग सरकार के सख्त कोविड नियमों से लोगों का जीना दूभर हो चुका है। द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार चीन की जीरो-कोविड पॉलिसी के कारण शंघाई में डिजनीलैंड को अचानक बंद कर दिया गया।  वॉल्ट डिजनी कंपनी के प्रमुख डिजनी रिसॉर्ट ने सोमवार को अपने दरवाजे बंद कर दिए। इस अफरा तफरी में हजारों पर्यटक अंदर ही फंस गए। शंघाई डिजनीलैंड को अचानक बंद करने की घोषणा के समय सभी पर्यटक पार्क के अंदर ही थे। उन्हें तब तक बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा  जब तक कि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती।

कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग पार्क के अंदर कैद होने से बचने के लिए दीवारों की ओर भागते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग लॉकडाउन की कैद से बचने की उम्मीद में थीम पार्क के बंद हो चुके फाटकों की ओर भागते नजर आ रहे हैं। शंघाई डिजनीलैंड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सोमवार को पोस्ट किए गए एक नोटिस में कहा गया है कि विशाल थीम पार्क और आसपास की फैसिलिटी अगली सूचना तक बंद रहेंगी। शहर के क्रूर लॉकडाउन के दौरान 101 दिनों के लिए बंद रहने के बाद जून में थीम पार्क फिर से खोला गया था।  

PunjabKesari

डिजनी ने एक बयान में कहा, "हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और इस अवधि के दौरान प्रभावित सभी मेहमानों के पैसे वापस करेंगा या उन्हें एक्सचेंज की सुविधा देंगे। जैसे ही हमारे पास पार्क को खोलने की फिर से निश्चित तारीख मिलेगी, हम मेहमानों को सूचित करेंगे।" बता दें कि  जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शंघाई में पिछले 28 दिनों में कोविड ​​के 97 मामले दर्ज किए गए हैं। शहर में अब तक कुल 595 मौतों के साथ कुल 64,282 मामले दर्ज किए गए हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि चीन में पिछले एक महीने में 178,178 मामले और 212 मौतें हुई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News