Video: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान लगी आग, 190 यात्री थे सवार, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 07:25 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राज्य नेवादा के लास वेगास में हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जहां फ्रंटियर एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1326 में हार्ड लैंडिंग के दौरान अचानक आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों और एयरलाइंस के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।

सीबीएस न्यूज ने फ्रंटियर एयरलाइंस के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुये कहा,‘‘पायलटों ने धुआं पाया और आपात्कालीन स्थिति घोषित कर दी विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। सभी यात्रियों और चालक दल को हवाई सीढि़यों के माध्यम से निकाला गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और यात्रियों को बस से टर्मिनल पर भेज दिया गया है।‘‘


अधिकारी ने मीडिया को बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि क्लाकर् काउंटी अग्निशमन विभाग ने तुरंत घटना पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया कि अग्निशमन ट्रक और आपातकालीन सेवा वाहन रनवे पर पहुंचे, जबकि विमान के चारों ओर धुआं था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया है कि लैंडिंग के दौरान विमान के निचले हिस्से, शायद लैंडिंग गियर में आग लग जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News