वेनेजुएला संसद ने की UNHR चीफ की बेइज्जती, मादुरो सरकार ने ठहराया 'अवांछित व्यक्ति'

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:17 PM (IST)

International Desk: वेनेजुएला की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा नियंत्रित नेशनल असेंबली ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया तथा अमेरिकी सरकार द्वारा अल सल्वाडोर की जेल में भेजे गए वेनेजुएला के शरणार्थियों के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहने के लिए उनकी आलोचना की। ऐसी राजनयिक घोषणा बहुत कम देखी जाती है। इसका तत्काल कोई व्यावहारिक प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन यह राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी के प्रति नाराजगी को दर्शाता है।

 

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब कुछ दिन पहले ही तुर्क ने कहा था कि उनका कार्यालय मादुरो सरकार के तहत बढ़ती मनमानी गिरफ्तारियों, लोगों के गायब होने और उत्पीड़न का दस्तावेजीकरण कर रहा है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिगेज ने कहा, ‘‘तुर्क ने जघन्य अपराधों के प्रति आंखें मूंद ली है। वह अमेरिका और अल सल्वाडोर में वेनेजुएला के नागरिकों के मानवाधिकारों के लिए कुछ नहीं करते।'' अल सल्वाडोर ने अमेरिका से निर्वासित 252 वेनेजुएला नागरिकों को उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद कर रखा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News