गाजा युद्धविराम को बचाने की कोशिश तेजः इजराइल में बढ़ा अमेरिकी दखल, नेतन्याहू से मिलने पहुंचे US उपराष्ट्रपति वेंस
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 07:04 PM (IST)
Wahington: गाजा में हालिया हिंसा के बीच लागू कमजोर युद्धविराम को स्थायी बनाने की दिशा में अमेरिका ने नई कूटनीतिक पहल शुरू की है। इसी क्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस मंगलवार को इज़राइल पहुंचे। उनका यह दौरा गाजा में शांति प्रक्रिया को मज़बूत करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।वेंस, व्हाइट हाउस के दो वरिष्ठ दूतों के बाद मध्य पूर्व पहुंचे तीसरे शीर्ष अमेरिकी प्रतिनिधि हैं। उनके साथ उनकी पत्नी ऊषा वेंस भी मौजूद हैं। वे यहां इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और गाजा युद्धविराम की शर्तों पर चर्चा करेंगे।
JD and Usha Vance wave and set off for Israel
— RT (@RT_com) October 20, 2025
Trump envoys Witkoff and Kushner are already there – the entire team trying to save the Gaza ceasefire https://t.co/ccjEGCWhQU pic.twitter.com/htKMtkU6rc
बंधकों के परिवारों से मिलेंगे वेंस
वेंस यरुशलम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उन बंधकों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे जिनके शव अब तक गाजा में हैं। इसके अलावा, वे हाल ही में चरमपंथियों की कैद से मुक्त हुए बंधकों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस बीच, हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने मिस्र के काहिरा में कहा कि संगठन शर्म अल-शेख समझौते का पूरी तरह पालन करेगा। उन्होंने बताया कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित सम्मेलन में यह साफ संदेश दिया गया था कि “गाजा में युद्ध खत्म हो चुका है।”
इजराइल को मिला बंधक का शव
इज़राइल ने पुष्टि की है कि हमास ने एक बंधक ताल हैमी (42) का शव लौटाया है। हैमी को 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान किब्बुत्ज़ निर यित्ज़हाक से अगवा किया गया था। वह चार बच्चों के पिता थे जिनमें से एक का जन्म उनके अपहरण के बाद हुआ।अब तक 13 बंधकों के शव लौटाए जा चुके हैं और 15 शवों की वापसी की प्रक्रिया जारी है।
