वेनेजुएला के खिलाफ अमरीका करेगा कार्रवाई : पोम्पिओ

Saturday, Sep 22, 2018 - 01:31 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने कहा कि वाशिंगटन वेनेकाुएला सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में‘कार्रवाइयों की श्रृंखला’तैयार कर रहा है। पोम्पेओ ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से कहा, आने वाले दिनों में आप वेनेकाुएला के नेतृत्व वाले लोगों के खिलाफ उन कार्रवाइयों की एक श्रृंखला देखेंगे जो दबाव स्तर में वृद्धि जारी रखते हैं। वेनेजुएला नेतृत्व सीधे वहां के लोगों के सर्वोत्तम हित के खिलाफ काम कर रहा है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए ²ढ़ हैं कि वेनेकाुएला के लोगों को उनका हक मिले।

पोम्पेओ ने हालांकि योजनाबद्ध कार्रवाई की प्रकृति की विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया।  वेनेजुएला सरकार ने तत्काल इसपर अपनी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की वामपंथी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंधों में लगातार वृद्धि की है। ट्रम्प प्रशासन का आरोप है कि वेनेजुएला में विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।  

Isha

Advertising