अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पर रोक हटाने से किया इंकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:41 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के उच्चतम न्यायालय (SC) ने मौत की सजा पर लगाई रोक हटाने से शुक्रवार को इंकार कर दिया। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के न्याय विभाग की मौत की सजा को जल्द से जल्द बहाल करने की योजना पर पानी फिर गया है। अमेरिकी सरकार ने 1988 में मौत की सजा बहाल की थी और आखिरी बार 16 साल पहले मृत्युदंड दिया गया था।

 

वर्ष 1988 से लेकर अभी तक केवल 3 बार मौत की सजा दी गई है। न्याय विभाग संघीय अपराधों के लिए मौत की सजा बहाल करना चाहता है और अगला मृत्युदंड सोमवार को होना था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने अभी इस पर लगी रोक हटाने से इनकार कर दिया। श्वेत वर्चस्व को मानने वाले डेनियल लुईस को आठ साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के 1996 के मामले में मौत की सजा दी जानी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News