अमेरिका ने फ्लिन के लेन-देन के बारे में डायचे बैंक से जानकारी मांगी: रिपोर्ट

Saturday, Dec 16, 2017 - 06:08 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने डायचे बैंक से उन लेन-देन की जानकारी मांगी है जो संभवत: माइकल फ्लिन से जुड़े हैं। फ्लिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।  


वॉल स्ट्रीट जर्नल की कल की खबर के मुताबिक यह 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल मामले में विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर द्वारा की जा रही जांच का हिस्सा है।  फ्लिन ने मूलर की जांच में सहयोग करने संबंधी समझौता किया था, उसी में उन्होंने दोष स्वीकार किया। 


एक सूत्र ने बताया कि मूलर के दल ने बैंक से दस्तावेज देने का अनुरोध किया है। ये दस्तावेज अमेरिकी राष्ट्रपति और बैंक के बीच हुए लेन-देन से जुड़े हैं। बैंक ने दस्तावेज उपलब्ध करवाना भी शुरू कर दिया है।  

Advertising