अमरीकाःगन के साथ लड़की ने कॉलेज में करवाया फोटोशूट, साथ ही दी ये धमकी

Friday, May 18, 2018 - 11:43 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका में लंबे समय से हथियारों पर पाबंदी की मांग की जा रही है। इन सबके बीच अमरीका में एक कॉलेज छात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। दरअसल इस तस्वीर में कॉलेज छात्रा एक खतरनाक बंदूक के साथ दिखाई दे रही है, वहीं उसके हाथ में एक बोर्ड लिया हुआ है, जिस पर लिखा है कि  आओ और इसे लेकर दिखाओं।  कॉलेज छात्रा की इस तस्वीर पर काफी बवाल हो रहा है। कॉलेज कैंपस में बंदूक के साथ अपनी तस्वीर शेयर करने वाली छात्रा का नाम कैटलिन मारिए है, जिसने बीते शनिवार को ही ओहियो प्रांत की केंट स्टेट यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में स्नातक की डिग्री हासिल की है। 


बता दें कि यूनिवर्सिटी कैंपस या कॉलेज में हथियार लाने पर पाबंदी है, यही वजह है कि कैटलिन ने डिग्री हासिल करते ही यूनिवर्सिटी के इस नियम की धज्जियां उड़ा दी। कैटलिन ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि अब मैं केंट स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक हो चुकी हूं और अब कैंपस में हथियार ले जा सकती हूं। मुझे ऐसा पहले ही कर देना चाहिए था, खासकर उसके बाद से जब 4 निहत्थे छात्रों को सरकार ने यूनिवर्सिटी कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उल्लेखनीय है कि साल 1970 में केंट स्टेट यूनिवर्सिटी में वियतनाम युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के एक ग्रुप पर ओहियो नेशनल गार्ड्स ने गोलियां चला दी थी, जिसमें 4 छात्रों की मौत हो गई थी। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि चूंकि छात्रा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो चुकी है, इसलिए वह अब यूनिवर्सिटी की छात्रा नहीं है और अब उस पर यूनिवर्सिटी के नियम भी लागू नहीं होते हैं।  
 

 

Isha

Advertising