रैवये में बदलाव लाकर अपनी ही साख को ठेस पहुंचा रहा है अमरीका: चीन

Wednesday, May 30, 2018 - 09:49 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने बुधवार को कहा कि व्यापार शुल्कों को लेकर बार बार अपने ‘ रवैये ’ को बदलकर अमरीका का ट्रंप प्रशासन अपनी ही साख को ठेस पहुंचा रहा है। इसके साथ ही चीन ने आगाह किया है कि वह व्यापार युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अपने वाजिब हितों की रक्षा के लिए मजबूत कदम उठाएगा। 

उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयातित होने वाले 50 अरब डालर के सामान पर 25% शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। इस पर प्रतिक्रिया में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चु नींग ने कहा, ‘ अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में किसी देश के रुख व रवैये में बार बार बदलाव से उसकी खुद की साख प्रभावित होगी।’ प्रवक्ता ने अमरीका को अपने ‘ कर्म और वचन’ पर कायम रहने की नसीहत दी।  

Pardeep

Advertising