आतंकी होने के शक में 3 महीने की मासूम बच्ची से घंटों पूछताछ!

Tuesday, Apr 18, 2017 - 10:28 AM (IST)

लंदन: 3 महीने की मासूम को आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में अमरीकी दूतावास में पूछताछ के लिए बुलाया गया। यह बात सुनने में अजीब लग सकती है, लेकिन सच है। घटना लंदन के ग्रोसवेनर स्क्वायर स्थित अमरीकी दूतावास की है। इस मासूम बच्ची का नाम हार्वे केन्योन है। हुआ कुछ यूं कि मासूम हार्वे, फ्लोरिडा से ऑरलैंडो के लिए विदेश में छुट्टी मनाने को पहली बार उड़ान भरने वाली थी लेकिन उनके दादा पॉल केनॉन ने वीजा फार्म भरते समय कुछ गलती कर दी। इसके चलते 3 माह की मासूम से अमरीकी दूतावास में घंटों पूछताछ चली।  

बता दें कि वीजा/पासपोर्ट के लिए भरे जाने वाले एस्टा फॉर्म में पूछे गए एक प्रश्न में ‘क्या आप आतंकवादी गतिविधियों, जासूसी, तोडफ़ोड़ या नरसंहार में शामिल  हुए हैं?’ इस प्रश्न का उत्तर समझ नहीं आने पर दादा जी चूक कर बैठे तथा इस प्रश्न को टिक कर दिया और इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। मासूम के परिवार को भी इस बात की जानकारी तब मिली जब वह एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए पहुंचे लेकिन हार्वे को उड़ान के लिए मना कर दिया और पूछताछ के लिए अमरीकी दूतावास जाने का निर्देश दिया गया।

Advertising