सीरिया को लेकर रूस पर नए प्रतिबंध लगाएगा अमरीका

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 10:53 PM (IST)

वाशिंगटन : सीरिया के कथित रसायनिक हमले को लेकर अमरीका उसके सहयोगी रूस पर नए प्रतिबंध लगा सकता है। संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की दूत निक्की हेली ने रविवार को कहा कि इन प्रतिबंधों के जरिए उन कंपनियों को निशाना बनाए जाएगा जिन्होंने सीरिया के शासन को ये रसायनिक हथियार उपलब्ध कराए थे।

हेली ने सीबीएस के कार्यक्रम ‘फेस द नेशन ’को दिए एक साक्षात्कार में कहा , आप जल्द ही रूस पर लगने वाले प्रतिबंधों को देखेंगे। मंत्री (स्टीव) नूचिन सोमवार को इसकी घोषणा करेंगे , अगर उन्होंने अब तक घोषणा नहीं की है तो।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News