इन 3 देशों पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमरीका

Monday, Jul 24, 2017 - 02:23 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका इन तीन देशों रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है।


मीडिया खबर के मुताबिक, अमरीकी संसद ने इस संबंध में संयुक्त बिल लाने पर रजामंदी दे दी है। हाऊस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में बिल पर मंगलवार को मतदान होगा। इसके बाद ऊपरी सदन सीनेट में इस बिल को पेश करने के बाद, दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत के साथ बिल पारित किए जाने की उम्मीद है। अगर एेसा नहीं हुआ तो ट्रंप को वीटो का इस्तेमाल करना पड़ेगा। 


पिछले साल अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल और यूक्रेन में उसकी कार्रवाई को लेकर अमरीका एेसा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि ट्रंप ने एक दिन पहले ही ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर उसने अवैध रूप से बंदी बनाए गए अमरीकियों को रिहा नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को लेकर अमरीका पहले ही अपना सख्त रुख जाहिर कर चुका हैं। ऊधर ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासमी ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति के धमकी भरे बयान का ईरान की न्यायिक व्यवस्था पर असर नहीं पड़ेगा।

Advertising