US की धमकी-इराक में अटैक हुआ तो ईरान को भुगतना पड़ेगा अंजाम

Wednesday, Sep 12, 2018 - 03:32 PM (IST)

वॉशिंगटनः ईरान को धमकाते हुए अमरीका ने कहा है कि यदि उसके सहयोगियों की ओर से इराक में कोई भी हमला होता है, तो उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में प्रेस सचिव ने ईरान पर बसरा में अमरीकी कौंसुलेट और बगदाद में दूतावास के ठीक पास हुए हमलों को न रोकने का आरोप लगाया। 

व्हाइट हाउस ने कहा, "ईरान ने अपनी छद्म ताकतों द्वारा अंजाम दिए गए हमलों को रोकने का प्रयास नहीं किया। इन लोगों को ईरान ने ही फंडिंग और ट्रेनिंग दी। इसके अलावा हथियार भी मुहैया कराए।" बयान में कहा गया, "यदि अमरीकी सरकार के किसी व्यक्ति को कोई चोट आती है या फिर कोई नुकसान पहुंचता है, तो फिर उसकी जिम्मेदारी ईरान की होगी। ऐसा कुछ होने पर अमरीकियों की जान बचाने के लिए हम निर्णायक और कठोर कार्रवाई करेंगे।" 

गौरतलब है कि शुक्रवार को इराकी सेना ने कहा था कि बगदाद के ग्रीन जोन कहे जाने वाले इलाके में तीन मोर्टार बम पाए गए। हालांकि, इन बमों के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीते कई सालों में यह पहला मौका है, जब बगदाद के ग्रीन जोन कहे जाने वाले इलाके में मोर्टार अटैक हुआ।  

Tanuja

Advertising