अमरीकी उपराष्‍ट्रपति की उत्तर कोरिया को चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 02:23 PM (IST)

सियोल: अमरीका के उप-राष्‍ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर को‍रिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके पास सभी तरह के विकल्‍प खुले हैं। उत्तर कोरिया द्वारा किए गए ताजा मिसाइल परीक्षण के बाद पेंस ने यह बयान उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर दिया है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका इस क्षेत्र में हरहाल में शांति चाहता है, लिहाजा उसके पास हर तरह के विकल्‍प खुले हैं। 


अमरीकी उप-राष्‍ट्रपति ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि उत्तर कोरिया किसी तरह की सैन्‍य कार्रवाई करने की गलती नहीं करेगा, क्‍योंकि वह जानता है कि दक्षिण कोरिया के साथ अमरीका और उसकी गठबंधन सेना खड़ी है। इतना ही नहीं पेंस ने उम्‍मीद जताई है कि इस पूरे क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए चीन आगे आएगा और उत्तर कोरिया को अपनी जिद छोड़ने पर राजी करने के लिए काम करेगा। उन्‍होंने कहा कि वह उम्‍मीद करते हैं कि चीन इलाके में शांति स्‍थापना के लिए ज्‍यादा काम करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News