अमेरिका ने UN का प्रस्ताव ठुकराया, गाजा में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम की मांग पर किया वीटो

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 12:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका ने संकटग्रस्त गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध में तत्काल मानवीय संघर्षविराम की मांग करने वाले अरब समर्थित संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रस्ताव को मंगलवार को वीटो कर दिया। पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में मतदान 13 के मुकाबले 1 रहा, जिसमें ब्रिटेन अनुपस्थित रहा। यह चार महीने से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए व्यापक वैश्विक समर्थन को दर्शाता है।

 

यह युद्ध दक्षिणी इजराइल पर हमास के अचानक आक्रमण के साथ शुरू हुआ था। इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से, इजराइल के सैन्य हमले में 29,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। यह गाजा में संघर्षविराम की मांग वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर अमेरिका का तीसरा वीटो था।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News