सूडान में लोकतांत्रिक सरकार की बहाली के लिए अमेरिका ने किया आग्रह

Friday, Nov 05, 2021 - 01:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सूडान के सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान से हिरासत में लिये गये राजनेताओं को रिहा करने तथा एक लोकतांत्रिक सरकार बहाल करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , ‘‘ विदेश मंत्री ने सूडान में 25 अक्टूबर से हिरासत में लिए गए सभी राजनीतिक हस्तियों को तुरंत रिहा करने और प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को कार्यालय में वापस लाने तथा देश में लोकतांत्रिक सरकार की बहाली के लिए बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है।'' श्री ब्लिंकन ने कहा है कि सूडान में लोकतंत्र की बहाली दोनों देशों के बीच एक मजबूत साझेदारी को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। गत 25 अक्टूबर को श्री हमदोक और सरकार के कुछ मंत्रियों को सेना ने हिरासत में ले लिया था।इसी दिन जनरल अल-बुरहान ने आपातकाल की घोषणा करते हुए देश की परिषद और सरकार को भंग कर दिया था।

इस बीच गुरुवार को सरकारी टेलीविजन ने अपनी रिपोटर् में बताया कि जनरल अल-बुरहान ने सैन्य तख्तापलट में कैद चार मंत्रियों को रिहा करने का आदेश दिया है।यह घटनाक्रम संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के हस्तक्षेप के बाद सामने आया जब उन्होंने सैन्य प्रमुख से देश में संवैधानिक व्यवस्था को बहाल करने की अपील की।

Hitesh

Advertising