अमेरिका से चार्टर्ड प्लेन के जरिए वापस लाए जाएंगे 70 से ज्यादा पाकिस्तानी

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 01:34 PM (IST)

 

इस्लामाबाद: 70 पाकिस्तानियों को विशेष चार्टर्ड विमान के जरिए अमेरिका से वापस लाया जाएगा। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी । उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी प्रवासियों को वापस न लेने के मामले में तीन वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों को वीजा देने से इंकार कर दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार विदेश मामलों पर ‘नेशनल असेंबली की स्थायी समिति' की बैठक में कुरैशी ने कहा कि उन पाकिस्तानी प्रवासियों को वापस नहीं लेने पर यह प्रतिबंध लगाया गया है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे।

समाचार पत्र ‘डॉन' ने तीन अधिकारियों की पहचान संयुक्त सचिव, अपर सचिव, आंतरिक और महानिदेशक, पासपोर्ट के तौर पर की है. कुरैशी ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी "70 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजना चाहते हैं।हमने उन्हें यह कदम उठाने से पहले कानूनी जरूरतों को पूरा करने को कहा है."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News