उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के बाद जापान को अमरीकी समर्थन का भरोसा

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 03:33 PM (IST)

वेस्ट पाम बीच(अमरीका):अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद अपने ‘‘बड़े सहयोगी’’जापान को अमरीका का पूर्ण समर्थन देने का आज आश्वासन दिया।

अमरीका जापान का एक बड़ा सहयोगी
अमरीका के दौरे पर गए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण को ‘‘पूरी तरह से असहनीय’’ बताया है।ट्रंप ने आबे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक संक्षिप्त बयान में कहा,‘‘मैं सिर्फ हर किसी को यह समझाना चाहता हूं कि अमरीका पूरी तरह से जापान के पीछे खड़ा है,अमरीका जापान का एक बड़ा सहयोगी है।’’आबे द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा किए जाने के बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बयान दिया।


ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला मिसाइल प्रक्षेपण है।संवाददाता सम्मलेन 3 मिनट से भी कम समय तक चला।आबे ने संवाददातओं से कहा,‘‘उत्तर कोरिया का हाल का मिसाइल प्रक्षेपण पूरी तरह से असहनीय है।’’उन्होंने कहा,‘‘उत्तर कोरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।’’ एक गोल्फ कोर्स पर समय बिताने और अमरीका-एशिया संबंधों पर चर्चा करने के बाद दोनों नेता संवाददाताओं से बात कर रहे थे।आबे ने एक अनुवादक के माध्यम से बात करते हुए कहा,‘‘बैठक के दौरान उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि अमरीका पूरी तरह से और हमेशा जापान के साथ रहेगा और वह अपने दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को जाहिर करने के लिए इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यहां मेरे साथ हैं।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News