अमेरिकी शेयर बाजार खुलते ही लुढ़के, लेन-देन थोड़े समय के लिए करना पड़ा ठप

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 11:03 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को खुलते ही लड़खड़ा गया और बाजार में कारोबार थोड़े समय के लिए रोकना पड़ा। चीन से शुरू कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में फैलने और खनिज तेल बाजार में भारी गिरावट से दुनिया भर के बाजारों में निवेशकों के बीच घबराहट रही और बिकवाली का भारी दबाव था। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी 500 में सात प्रतिशत की तेज गिरावट के बाद बाजार मंच पर लेन-देन 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। 

ग्रीनविच समय के अनुसार 1400 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे) एसएंडपी 500 पिछले बंद की तुलना में 6.6 प्रतिशत गिर कर 2,776.47 पर चल रहा था। इसी तरह डाउजोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 6.9 प्रतिशत का गोता लगा कर 24,087.20 अंक और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों के कारोबार के लिए प्रसिद्ध नासडैक कंपोजिट सूचकांक 6.2 प्रतिशत गिर कर 8,042.17 पर आ गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News