ट्रंप के इस फैसले से बम-बम हुआ US शेयर मार्केट, देखी जा रही जबरदस्त खरीदारी
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पोस्ट ने अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी ला दी है। बुधवार रात ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट जारी करते हुए चीन पर लगाए गए टैरिफ को 125% तक बढ़ाने का ऐलान किया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए वापस ले लिया गया है। इस घोषणा के बाद अमेरिकी बाजार में आश्चर्यजनक रूप से तेजी आई और सभी प्रमुख सूचकांक भारी उछाल के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए।
सभी प्रमुख सूचकांकों में भारी उछाल
ट्रंप की इस घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखा गया। प्रमुख सूचकांक डाउ जोन्स, एसएंडपी 500, और नैस्डैक में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 6.98% बढ़कर 40,271 अंक पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया, जबकि एसएंडपी 500 सूचकांक 7.90% बढ़कर 5373 अंक पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक में 9.88% का उछाल आया और यह 16,820 अंक पर पहुंच गया। स्मॉल कैप 2000 सूचकांक में भी 8.75% की बढ़त आई और यह 1914 अंक पर पहुंच गया।
गुरुवार को भारतीय बाजारों पर भी असर
अमेरिका में आई इस तेजी का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ा और संभावना है कि इसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में आई तेजी ने निवेशकों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया है, जिससे भारतीय बाजारों में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है।
क्रूड ऑयल और बॉन्ड यील्ड में भी तेजी
अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के साथ-साथ, अन्य प्रमुख कमोडिटी और वित्तीय संकेतकों में भी उछाल आया। क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई, जिसमें डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड 4.53% बढ़कर 62.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, ब्रेंट क्रूड 4.04% की बढ़त के साथ 65.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इसके अलावा, यूएस की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में भी वृद्धि देखी गई। यह 3.50% बढ़कर 4.407% पर पहुंच गई। 30 साल की बॉन्ड यील्ड में भी 1.74% का इजाफा हुआ और यह 4.79% पर आ गई।