अमेरिका की शीर्ष अधिकारी अहम बातचीत के लिए पहुंची पाकिस्तान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:38 PM (IST)

इस्लामाबादः  अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक शीर्ष अधिकारी अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया समेत द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में अधिकारियों से चर्चा के लिए पाकिस्तान आई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्म्द फैसल ने पुष्टि की कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए उप सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

वेल्स वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगी। फैसल ने यह भी कहा कि उनकी यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए वॉशिंगटन में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ के बीच हुई बातचीत को आगे बढ़ाना है। कुरैशी और पोम्पिओ पहली बार इस्लामाबाद में मिले थे। यह मुलाकात उत्साहजनक थी और इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन में मुलाकात की, जब पकिस्तान के विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने गए थे।

राजनयिक सूत्रों ने बताया कि वेल्स पाक-अमेरिकी संबंधों और अफगान शांति वार्ता पर मुख्य रूप से ध्यान देंगी। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। ऐसे आरोप हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम लगाने तथा तालिबान को वार्ता के लिए तैयार करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर रहा है। वेल्स की यह यात्रा तब हुई है, जब एक दिन बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रतिनिधिमंडल की इस्लामाबाद की दो सप्ताह की यात्रा शुरू हो रही है, ताकि आर्थिक संकट से जूझ रही देश को राहत पैकेज देने की संभावना पर चर्चा की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News