अफगान ,पाक के बीच मध्यस्थता करने से अमरीका ने किया इंकार

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2016 - 11:34 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने से इंकार कर दिया है और दोनों देशों को तोरखम सीमा क्रॉसिंग पर तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करने के लिए कहा है । तोरखम सीमा क्रॉसिंग पर इस सप्ताह हुए संघर्ष में दो अफगान और एक पाकिस्तानी सीमा रक्षक की मौत हो गई थी और दोनों तरफ के 20 लोग घायल हो गए थे ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सीमा पर, विशेष रूप से तोरखम क्रॉसिंग पर हुए संघर्ष को लेकर चिंतित हैं । हम चाहते हैं कि दोनों देश हिंसा को कम करें एवं तनाव कम करने के लिए वार्ता शुरू करें, क्रॉसिंग को खुला रखें और एेसा शांतिपूर्वक करें।’’ उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि अमरीका का मानना है कि अफगान नेतृत्व वाली सुलह प्रक्रिया एक सही दृष्टिकोण है । उन्होंने कहा, ‘‘हम (अफगानिस्तान के) राष्ट्रपति अशरफ गनी को समर्थन दे रहे हैं क्योंकि वह उस प्रक्रिया को वापस पटरी पर लाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले में मध्यस्थ की भूमिका नहीं निभाई है और हम इस बारे में पहले भी बात कर चुके हैं । हम सुलह प्रक्रिया का निस्संदेह समर्थन करते हैं और इसे सफल होते देखना चाहते हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News