अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव2016: भारतीय अमरीकी इतिहास बनाने के कगार पर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 03:12 PM (IST)

वाशिंगटन:भारतीय-अमरीकी इतिहास बनाते प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि इस समुदाय से रिकार्ड संख्या में लोगों के आम चुनाव में निर्वाचित होने की पूरी संभावना है।देश की आबादी में करीब एक प्रतिशत इस समुदाय के लोग हैं। अगर स्थानीय चुनाव और राजनीतिक पंडितों पर भरोसा किया जाए तो अमरीकी सीनेट में भाररतीय-अमरीकियों के भी प्रतिनिधि होंगे जिनमें एक महिला कमला हैरिस भी हैं जो 2 बार से कैलिफोर्निया की एटार्नी जनरल हैं।उनके साथ सिएटल से प्रमिला जयपाल के भी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने की संभावना है।

प्रतिनिधि सभा भारतीय संसद में लोकसभा के समान है।दोनों का संबंध चेन्नई से है और कांग्रेस में जाने का यह उनका पहला प्रयास है।कमला की मां चेन्नई की हैं और प्रमिला का जन्म चेन्नई में हुआ था।प्रमिला(51साल) प्रगतिशील एजेंडा के साथ चुनाव मैदान में हैं और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने उनका समर्थन किया है।कमला (51 साल) को अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने ‘‘निडर’’ बताया था।आेबामा ने कुछ महीने पहले उनका समर्थन किया था और एक वीडियो रिकार्ड कराया था जिसे अभी कैलिफोर्निया में दिखाया जा रहा है।

आेबामा ने भारतीय-अमरीकी राजा कृष्णमूर्ति (42 साल) का भी समर्थन किया है जो शिकागो उपनगरीय क्षेत्र से प्रतिनिधि सभा में प्रवेश करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।राजा का जन्म 1973 में दिल्ली में हुआ था और उनके माता-पिता तमिलनाडु से हैं।उनके माता-पिता अमरीका आकर बस गए थे जब राजा महज तीन महीने के ही थे।राजनीतिक पंडित उनकी सीट को डैमोक्रेटिक पार्टी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मान रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News