अमेरिकाः भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के बीच 900 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 6,300 विलंब से

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:24 PM (IST)

शिकागोः भारी बारिश और अचानक बाढ़ की चेतावनी के बीच, अमेरिका में सभी जगहों पर उड़ानों के रद्द होने और विलंब से चलने का एक और लहर देखी गई। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में 6,378 उड़ानें विलंब से चलीं। 
PunjabKesari
रविवार को शिकागो ओ'हारे में अधिकांश उड़ानें रद्द हुई और देरी से चली, जिसमें लगभग 12 प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 40 प्रतिशत से ज्यादा उड़ानें में देरी हुईं। रविवार को शिकागो में भारी बारिश हुई, जिसमें कुक काउंटी के कुछ भागों में दोपहर में अचानक बाढ़ की चेतावनी भी शामिल थी। शनिवार को अमेरिका में कुल 657 उड़ानें रद्द हुई और 7,267 उड़ानों में भीतर या बाहर देरी हुई। 
PunjabKesari
फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शनिवार को अमेरिकन एयरलाइंस की चार प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 24 प्रतिशत उड़ानों में देरी हुई। फ्लाइटअवेयर ने कहा कि शनिवार को यूनाइटेड की चार प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 23 प्रतिशत में देरी हुई जबकि डेल्टा की दो प्रतिशत उड़ानें रद्द हुई और 22 प्रतिशत में देरी हुई। बेवसाइट के अनुसार, शनिवार को जेटब्लू की लगभग 41 प्रतिशत उड़ानों और साउथवेस्ट की 36 प्रतिशत उड़ानों में देरी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News