ट्रंप ने IMO के कार्बन टैक्स को बताया ‘ग्लोबल ग्रीन न्यू स्कैम’

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) द्वारा इस सप्ताह लंदन में प्रस्तावित वैश्विक कार्बन टैक्स को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। ट्रंप ने इसे ‘Global Green New Scam Tax’ यानी ग्लोबल ग्रीन न्यू स्कैम टैक्स कहा और साफ कर दिया कि अमेरिका इस टैक्स को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा।
PunjabKesari

 

ट्रंप ने Truth Social पर जारी बयान में कहा: “मैं गुस्से में हूं कि IMO इस सप्ताह लंदन में शिपिंग पर वैश्विक कार्बन टैक्स पास करने के लिए मतदान कर रहा है। अमेरिका इस टैक्स को स्वीकार नहीं करेगा और इसे लागू करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं करेगा। हम अमेरिकी नागरिकों पर बढ़ती कीमतों या नई ग्रीन नौकरशाही को कतई स्वीकार नहीं करेंगे। अमेरिका के साथ खड़े हों और लंदन में ‘नो’ वोट दें।” 

कार्बन टैक्स का उद्देश्य और अमेरिका का विरोध

IMO का प्रस्ताव वैश्विक शिपिंग पर कार्बन उत्सर्जन पर कीमत लगाने का है, ताकि क्लाइमेट चेंज और प्रदूषण को कम किया जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण समझौते को स्वीकार नहीं किया जाएगा, यदि वह अमेरिका या उसके नागरिकों के हितों को नुकसान पहुंचाता है। सेक्रेटरी मार्को रुबियो ने कहा कि यदि यह टैक्स लागू हुआ, तो दुनिया भर में ऊर्जा, खाद्य और ईंधन की कीमतें बढ़ेंगी, और अमेरिका इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News