सीमा विवाद सुलझाने की दिशा में भारत-चीन के प्रयासों का सम्मान करे अमरीका

punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 06:40 PM (IST)

बीजिंग:एक शीर्ष चीनी अधिकारी ने कहा है कि अमरीका को भारत और चीन के सीमा विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के दोनों देशों के प्रयासों का सम्मान करना चाहिए और दोनों पड़ोसी देश इतने समझदार हैं कि वे अपने विवाद सुलझा सकें।चीनी अधिकारी ने यह बयान एेसे समय में दिया है जब अमरीका ने चीन पर भारत-चीन सीमा पर अधिक बल तैनात करने का आरोप लगाया है।

चीन के विदेश मंत्री ने पेंटागन की एक रिपोर्ट पर कहा, ‘‘चीनी पक्ष चीन और भारत के बीच सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखने और भारत के साथ वार्ता के जरिए सीमा संबंधी विवाद सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’पेंटागन ने एक रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बीजिंग ने भारत के सटी सीमा पर अपनी सुरक्षा क्षमताएं बढ़ा दी हैं और अधिक बल को तैनात किया है।अमरीका की सैन्य रिपोर्ट में विश्व के विभिन्न हिस्सों, खासकर पाकिस्तान में चीनी सेना की बढ़ती मौजूदगी को लेकर भी सचेत किया गया है।

विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से अमरीका का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘चीन और भारत इतने समझदार एवं सक्षम हैं कि वे इस मामले से निपट सकें।यह उम्मीद की जाती है कि अन्य देश विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन और भारत के प्रयासों का सम्मान करें, न कि इसके विपरीत काम करें।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News