PAK को अमरीकी सांसद की चेतावनी- नही सुधरा तो होगा एक और बंटवारा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 11:10 AM (IST)

वाशिंगटन: एक शीर्ष अमरीकी सांसद ने पाकिस्तान पर शासन करने के लिए जेहादी चरमपंथ का उपयोग करने और देश में अन्य संस्कृतियों का दमन करने का आरोप लगाते हुए इस्लामाबाद को चेतावनी दी है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो उसे वर्ष 1971 के विभाजन जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है। 

पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
कांग्रेस के ब्रैड शरमन ने कल एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जो लोग सोचते हैं कि वे अन्य संस्कृतियों पर हमले कर तथा उनका दमन कर पाकिस्तान को एकजुट रख सकते हैं, उन्हें ढाका जाना चाहिए।’’ शरमन सदन की एशिया और प्रशांत क्षेत्र पर विदेश मामलों की उप समिति के सदस्य भी हैं। ‘‘सिंधी फाऊंडेशन’’ में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक के बाद एक आती गई पाकिस्तानी सरकारें, खास कर वर्तमान सरकार ने सिंधियों की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर चरणबद्ध तरीके से हमले करने की कोशिश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News