अमरीकी न्यायाधीश यात्रा प्रतिबंध पर रोक बढ़ाने की दलीलों पर करेंगे सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 04:44 PM (IST)

होनोलुलु: अमरीकी राज्य हवाई के एक संघीय न्यायाधीश उन दलीलों पर आज होनोलुलु में सुनवाई करेंगे कि क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध पर लगाई गई अस्थायी रोक को बढ़ाया जाए या नहीं। अगर अमरीकी डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश डेरिक वाटसन इस मुकदमे के सुलझने तक प्रतिबंध पर रोक नहीं लगाते तो भी अगले आदेश तक उनके द्वारा लगाई गई अस्थायी रोक बनी रहेगी।


कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी संभावना नहीं लगती कि न्यायाधीश ट्रंप प्रशासन के पक्ष में फैसला देंगे। सरकारी वकीलों का कहना है कि अगर न्यायाधीश प्रतिबंध पर लंबे समय के लिए रोक लगाते हैं तो उन्हें 6 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के लिए नए वीजा रोकने पर प्रतिबंध के हिस्से तक ही अपने फैसले को सीमित करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुकदमा यह नहीं दिखाता कि देश के शरणार्थी कार्यक्रम को रद्द करने समेत प्रतिबंध के अन्य हिस्सों से हवाई को कैसे नुकसान होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News