‘अमेरिका कर रहा है हाइपरसोनिक हथियारों के विकास में निवेश''

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 09:55 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय रूस की बराबरी करने के लिए हाइपरसोनिक हथियारों के विकास में निवेश कर रहा है।  एस्पर ने शनिवार को ‘द रीगन नेशनल डिफेंस फोरम' में कहा, ‘‘हमने कुछ साल पहले इस तकनीक पर एक विराम लिया था, जब हमारे पास स्पष्ट बढ़त थी और अब हम जो कर रहे हैं वह बराबरी का खेल है।

 

इसलिए रक्षा विभाग हर वह काम कर रहा है, जिससे हाइपरसोनिक हथियारों के क्षेत्र में हमें बढ़त हासिल हो सके।'' उन्होंने इस तथ्य पर भी चिंता व्यक्त की कि रूस आधुनिक तरह के सामरिक हथियारों का विकास कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News