भारतीय महिलाओं को छात्रवृत्ति देगी अमेरिकी संस्था

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 03:04 PM (IST)

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और वैश्विक निवेश बैंकिंग क्षेत्र की एक शीर्ष संस्था ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े क्षेत्रों से शिक्षा प्राप्त करने वाली भारतीय महिलाओंं को छात्रवृत्ति देने और उनके लिए मेंटरिंग कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है। इसका लाभ विश्वविद्यालय स्तर की छात्राओं को मिलेगा।  कल जारी एक बयान के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन और गोल्डमैन सॉक्स की आेर से घोषित ‘वीटेक गोल्डमैन सॉक्स स्कॉलर्स’ छात्रवृत्ति के तहत 25 भारतीय महिलाओं को शैक्षणिक सत्र 2017-18 में मेरिट के आधार पर 1,500 डॉलर दिए जाएंगे। उन्हें जून से दिसंबर 2017 तक छह महीने के मेंंटरशिप कार्यक्रम के तहत गोल्डमैन सॉक्स के अनुभवी मेंंटर के साथ जोड़ा जाएगा। बेंगलुरू में गोल्डमैन सॉक्स के प्रौद्योगिकी विभाग की प्रबंध निदेशक शुुभा अय्यर ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मेंं दिखने वाली लैंगिक असमानता से निपटने की दिशा में महिलाओं को शिक्षण वर्षों से लेकर करियर तक विभिन्न स्तरों पर इससे जोड़ना महत्वपूर्ण कदम है।’’ इस छात्रवृत्ति के विजेताओं की घोषणा जून में की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News