अमेरिका में उड़ानों का संकट गहराया... एयरलाइनों ने 700 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द की
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिका में सरकारी बंद (Government Shutdown) का असर अब आसमान तक पहुंच गया है। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) द्वारा जारी उड़ानों में कटौती के आदेश के कुछ ही घंटों के भीतर शुक्रवार को अमेरिकी एयरलाइनों ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं। यह कदम उस वक्त उठाया गया जब सरकारी बंद को एक महीना पूरा हो चुका है — जो अब तक के अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन चुका है।
वेतन न मिलने से हवाई यातायात नियंत्रकों की भारी कमी हो गई है, जिसके चलते कई प्रमुख एयरपोर्टों पर उड़ान संचालन बाधित हो गया है। यात्रियों और एयरलाइन अधिकारियों दोनों में हड़कंप मच गया है। इस अचानक आई स्थिति के कारण एयरलाइनों को शेड्यूल में बदलाव करने और क्रू मेंबर की उपलब्धता सुनिश्चित करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विमानन डेटा फर्म सिरियम (Cirium) के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 700 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी थीं- जो दिन की कुल निर्धारित उड़ानों का करीब 3% है। परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है। एफएए के आदेश के मुताबिक, उड़ान कटौती अगले सप्ताह बढ़ते हुए 14 नवंबर तक 10% तक पहुंच जाएगी।
थैंक्सगिविंग से पहले का यह समय आमतौर पर यात्रा की कम मांग वाला होता है, लेकिन इस व्यवधान से यात्रियों में हड़कंप मच गया है। हर्ट्ज़ जैसी रेंटल कार कंपनियों ने बताया कि एकतरफा बुकिंग में 20% की बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि यात्री अब जमीनी विकल्प तलाश रहे हैं।
अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसोम ने बताया कि कंपनी ने शुक्रवार को 221 उड़ानें रद्द कीं। उन्होंने कहा, “हमारे पास 6,200 उड़ानें थीं, जिनमें से केवल 220 पर असर पड़ा है। लेकिन अगर यह स्थिति जारी रही, तो रद्दीकरण की संख्या समय के साथ बढ़ेगी- और यह एक बड़ी समस्या बन सकती है।”
वहीं, यूनाइटेड एयरलाइंस और अन्य नेटवर्क एयरलाइनों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल लॉन्ग-हॉल और हब-टू-हब उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी, पर छोटे शहरों के लिए क्षेत्रीय उड़ानों पर असर पड़ रहा है।
इस बीच, एयरलाइनों ने यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानें देने और रद्दीकरण शुल्क माफ करने का एलान किया है। एएए प्रवक्ता ऐक्सा डियाज़ ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, और संभव हो तो बैग चेक-इन से बचें- क्योंकि मौजूदा हालात में लचीलापन ही सबसे बड़ा उपाय है।
