अमरीकी ड्रोन हमले में अल कायदा के 2 आतंकी ढेर

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2016 - 01:13 PM (IST)

अदन: अमरीका के ड्रोन हमले में दक्षिण यमन के दो संदिग्ध अलकायदा आतंकी मारे गए हैं । सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुए हमले में हब्बान की एक कार को निशाना बनाया गया जिसमें 2 संदिग्ध अलकायदा लड़ाकू मारे गए और उनका ड्रायवर घायल हो गया । ये हमला शनिवार को मारिब प्रांत की राजधानी साना के पूर्व में हुए हमले के बाद हुआ है जिसमें कथित तौर पर दो आतंकी मारे गए थे। वाशिंगटन ने पिछले 7 मई को इस बात की पुष्टि की थी कि काफी कम संख्या में अमरीकी सैनिकों को अलकायदा के यमन की खतरनाक मुकाल्ला शाखा को वापस लेने के अभियान के तहत भेजा गया था।

अलकायदा ने दक्षिण और दक्षिणपूर्व यमन में शिया हुथी बागी और सरकारी फौज के बीच हुए गृहयुद्ध का फायदा उठाते हुए अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश की थी। अमरीका लगातार अलकायदा पर हवाई हमला कर रहा है । मार्च ही में पश्चिम मुकाल्ला के एक ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर 70 से भी ज्यादा आतंकी मार दिए थे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News