यूनेस्को से अलग हुआ अमरीका,इस्राइल विरोधी रुख का लगाया आरोप

Thursday, Oct 12, 2017 - 11:03 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक और शैक्षणिक एजेंसी-यूनेस्को से 31 दिसंबर से बाहर हो रहा है। यह घोषणा अमरीकी विदेश विभाग ने गुरुवार को जारी वक्तव्य में की।

विभाग ने कहा है कि यह जल्दबाजी में लिया हुआ फैसला नहीं है और यह यूनेस्को में बढ़ते बकाये, संगठन में बुनियादी सुुधार की जरूरत और यूनेस्को में इस्राइल विरोधी पूर्वाग्रहों के प्रति अमरीकी चिंताओं को व्यक्त करता है।

विभाग की ओर से कहा गया है अमरीका अपने विचार, दृष्टिकोण और विशेषज्ञता संबंधी योगदान देने के लिए गैर-सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में इस संगठन से जुड़े रहने का इ‘छुक है। 

Advertising