अमेरिका ने ईरान के साथ संधि की खत्म

Wednesday, Oct 03, 2018 - 11:19 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह 1955 की संधि को अपने तत्कालीन सहयोगी ईरान के साथ खत्म कर रहा है। तेहरान के अंतरराष्ट्रीय अदालत में वाशिंगटन की प्रतिबंध नीति के खिलाफ गवाही देने के बाद यह कदम उठाया गया है। 

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने वर्ष 1979 की इस्लामिक क्रांति का हवाला देते हुए पत्रकारों से कहा,‘‘मैं अमेरिका की ईरान के साथ 1955 की मित्रता संधि खत्म करने की घोषणा कर रहा हूं। सच कहूं तो यह एक ऐसा निर्णय है जो 39 वर्षों से लंबित पड़ा था।’’

संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने बुधवार को अमेरिका को आदेश दिया कि वह ईरान के लोगों को मुहैया कराए जाने वाले आवश्यक सामान पर से प्रतिबंध हटाए। फैसले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक झटका माना जा रहा है लेकिन पोम्पिओ ने इसे ‘‘ईरान के लिए हार’’ बताया है।      
     

 

Pardeep

Advertising