इसराईल में सबसे बड़े हवाई हमले बाद अमरीका ने बुलाई UN की आपात् बैठक

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 09:48 AM (IST)

वाशिंगटनः  इसराईल में गाजा पर हुए हवाई हमले को लेकर अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की  आपात बैठक बुलाई है। इससे पहले हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने हवाई हमलों के लिए फिलिस्तीनियों की आलोचना की थी। निक्की हेली ने फिलिस्तीनियों को आतंकवादी कहकर बुलाया था। 

फिलिस्तीनियों की ओर से 2014 के बाद से गाजा में किया गया ये अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। फिलिस्तीनियों की ओर से दागे गए मोर्टार ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसमें बच्चों की एक आंगनवाड़ी भी शामिल है। बताया जाता है कि इस हमले में करीब 5 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि हमास औऱ अन्य अलगाववादी संगठनों की ओर से इजरायल में करीब 70 रॉकेट और मोर्टार दागे गए।

इसराईली सेना ने भी कहा कि 2014 के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। वहीं, हमले से पहले इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के एक चेकपॉइन्ट पर हमला किया। इस दौरान कार्रवाई में एक फिलिस्तीनी मारा गया और एक घायल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News