तालिबान को लेकर अमरीका की पाक को फिर कड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 02:20 PM (IST)

वाशिंगटनः  आतंकवाद की पनाहगाह बने पाकिस्तान को आतंकवाद के खात्मे के लिए बार-बार चेताने के बाद अमरीका ने फिर से  कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पाक तालिबान जैसे आतंकवादी समूह को अपने देश से बाहर निकाल फेंके। ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने आज सीनेट में सासंदों के साथ हुए बैठक में ये बात कही। स्टेट विभाग के उप सचिव जॉन सुलिवन यहां, पाकिस्तान के द्वारा आतंकियों को दिए जा रहे समर्थन पर सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सुलिवन ने इसके जवाब में कहा कि "हमने पाकिस्तान के साथ कई बार इस मुद्दे पर चर्चा की है। पाकिस्तान समझता है कि हम क्या चाहते हैं। "

उन्होंने आगे कहा कि अमरीका ने पाकिस्तान के साथ कई बार चर्चा की है लेकिन पाकिस्तान ने अब तक आतंकवाद के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नही की है। विदेशी संबंध समिति के चेयरमैन सांसद बॉब कोर्कर ने ट्रंप प्रशासन के साउथ एशिया नीति की सराहना की। कहा कि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले एक सैन्य सहायता राशि पर रोक लगा दी है जो एक अच्छा निर्णय है। कोर्कर ने ओबामा प्रशासन के बाद से ही एफ-16 लड़ाकू विमान को पाकिस्तान को बेचने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम पाकिस्तान की कूटनीति को ध्वस्त करने और अफगानिस्तान पर हमारे प्रयासों पर खतरे को कम करने के लिए उठाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News