यूक्रेन-रूस युद्ध: US ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की अनुमति दी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 12:05 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने रूस के यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच अपने नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) सहयोगी पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की मंगलवार को मंजूरी दे दी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस को अधिसूचित किया कि मध्यम दूरी की, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स (HIMARS), अन्य गोला-बारूदों और उपकरणों की पोलैंड को बिक्री किए जाने की अनुमति दी गई है।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल पूरा होने वाला है और ऐसे में पोलैंड तथा अन्य नाटो सहयोगी यूक्रेन पर रूस की बढ़ती आक्रामकता की आशंका को लेकर चिंतित हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह बिक्री नाटो सहयोगी पोलैंड की रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाकर अमेरिकी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी। पोलैंड यूरोप में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए अहम है।