जेल में मृत पाए गए एंटीवायरस कंपनी मैकेफी के मालिक, स्पेन की अदालत ने प्रत्यर्पण को दी थी मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 06:03 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी और एंटीवायरस के गुरु कहे जाने वाले जॉन मैकेफी ने बुधवार को अपनी प्रिजन सेल( जेल की कोठरी) में फांसी लगा ली। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक उनके वकील ने बताया कि जॉन मैकेफी को स्पेन की अदालत ने संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। 
PunjabKesari
अपने विलक्षण व्यवहार और वीडियो के लिए जाने जाने वाले, 75 वर्षीय मैकेफी  एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर के क्षेत्र में माने जाने शख्स थे। उनपर टेनेसी में टैक्स चोरी के आरोप थे। न्यूयॉर्क में उनपर एक क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के मामले में भी आरोप लगाए गए थे। 
PunjabKesari
जॉन मैकेफी को बार्सिलोना एयरपोर्ट से अक्तूबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। जॉन मैकेफी की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वे ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ बार्सिलोना एयरपोर्ट से इस्तांबुल जाने के लिए फ्लाइट ले रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News