अमरीका-तुर्की के बीच वीजा सेवाएं निलंबित

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 01:04 PM (IST)

इस्तांबुल: अमरीका और तुर्की ने बढ़ते पारस्परिक तनाव के चलते  वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं । मामला इस्तांबुल में अमरीकी दूतावास में एक तुर्की कर्मी की गिरफ्तारी का है जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर तनाव गहरा गया। अंकारा में अमरीकी दूतावास ने कल कहा कि ‘‘हाल में हुई घटनाएं’’ अमरीकी सरकार को यहां पर अमरीकी मिशन सेवाओं और कर्मियों की रक्षा के प्रति तुर्की की ‘प्रतिबद्धता’ का पुनर्मूल्यांकन करने का मजबूर करती हैं।

दूतावास ने कहा कि पुनर्मूल्यांकन के समय पर्यटकों की संख्या कम करने के मद्देनजर ‘‘हमने तत्काल प्रभाव से तुर्की में तमाम राजनयिक प्रतिष्ठानों पर गैर-प्रवासी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है।’’ गैर-प्रवासी वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है जो पर्यटन, उपचार, कारोबार या अस्थायी तौर पर काम या पढ़ाई करने के लिए अमरीका आना चाहते हैं, जबकि प्रवासी वीजा उनके लिए होता है जो अमरीका में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News