उत्तर कोरिया को लेकर इस बात पर सहमत अमरीका-जापान

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 02:56 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे ने इस बात पर सहमति जताई है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल कार्यक्रम ‘एक गंभीर और बढ़ता प्रत्यक्ष खतरा' है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से एक अन्य अंतरमहाद्वीप बैलास्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) प्रक्षेपण पर जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे से आज बात की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि उत्तर कोरिया अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया और नजदीक एवं दूर के अन्य देशों के लिए एक गंभीर और सीधा बढ़ता खतरा पैदा कर रहा है।

बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री अबे उत्तर कोरिया पर आर्थिक और राजनीतिक दबाव बनाने और अन्य देशों से भी ऐसे ही कदम उठाने की अपील करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News