नेतन्याहू की आखिरी जंग पर US की भी सख्ती, गाजा वासियों के वीजा पर रोक
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 06:26 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कंजर्वेटिव कार्यकर्ता लॉरा लूमर द्वारा गाजा से अमेरिका में इलाज के लिए आने वाले बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उन्हें वीजा मिलने के तरीके पर सवाल उठाने के एक दिन बाद विदेश विभाग ने कहा कि वह समीक्षा लंबित रहने तक गाजा से आने वाले लोगों के लिए सभी आगंतुक वीजा पर रोक लगा रहा है।
विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि हाल के दिनों में "कुछ संख्या में अस्थायी चिकित्सा-मानवीय वीजा" कैसे जारी किए गए, इसकी जांच करते हुए वीजा सेवा रोक दी जाएगी। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को ‘सीबीएस' पर ‘फेस द नेशन' कार्यक्रम में कहा कि यह कार्रवाई "कई संसदीय समितियों द्वारा इस बारे में पूछे गए सवालों" के बाद की गई।
कितना वीज़ा जारी हो चुका है?
HEAL Palestine, एक अमेरिकी गैर-लाभकारी संस्था, ने अब तक 148 लोगों को (जिसमें 63 बच्चे शामिल हैं) अमेरिका में इलाज के लिए लाया है। वे इलाज के बाद मध्य पूर्व वापस लौटते हैं।
Palestine Children’s Relief Fund का कहना है कि यह रोक गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज को खतरे में डाल देगी।
गाज़ा के स्वास्थ्य तंत्र की स्थिति
WHO और UNICEF दोनों ने गाज़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था संकट में होने की चेतावनी जारी की है। पिछले 21 महीनों में गज़ा में 17,000 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है और 33,000 घायल हुए हैं।
WHO ने बताया कि 2024 में, युद्ध से पहले, रोजाना 50–100 मरीज (ज्यादातर ग़ाज़ा से) इलाज के लिए बाहर जाते थे, लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था गिरने के कगार पर है।