महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में आया 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का खर्च

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 11:07 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में सरकार को अनुमानित 16.2 करोड़ पाउंड (लगभग 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का खर्च आया। वित्त विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
महारानी का पिछले साल 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था, जो 1965 में पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के अंतिम संस्कार के बाद देश में पहला मामला था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर, 2022 को निधन हो गया था। 
PunjabKesari
महारानी के निधन के बाद 10 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया था और उनके अंतिम संस्कार में कई देशों के नेताओं और गणमान्य लोगों ने भाग लिया था। संसद में बृहस्पतिवार को दिए गए एक लिखित बयान में इस खर्च की जानकारी दी गई है। 
PunjabKesari
वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता थी कि अंतिम संस्कार का आयोजन सुचारू रूप से गरिमा के साथ किया जाए और इस दौरान जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित सुनिश्चित की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News